नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में आपको paytm gold से
संबधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी । मैंने पूरी कोशिस की है कि PAYTM GOLD से
संबधित कोई भी जानकारी इस पोस्ट में साझा करने से रह ना जाए। फिर भी अगर इस से संबधित
कोई जानकारी रह गयी हो तो आप COMMENT के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आपकी समस्या/
प्रश्न का शीघ्र निदान हो ।
इस पोस्ट में आप जानेगें –
- PAYTM GOLD क्या
है :-
PAYTM GOLD, PAYTM APP के
अंतर्गत MMTC-PAMP के सहयोग से ग्राहकों के लिए निवेश का एक माध्यम है। MMTC-PAMP
2008 में स्थापित एक JOINT VENTURE COMPANY है
जो कि भारत की MMTC और SWITERZLAND की PAMP SA कंपनियो
की साझेदारी है। यह कंपनी भारत में और बाहर भी सोने और चांदी के आयात – निर्यात का
कार्य करती है। इस में सोने का मूल्य बाजार की क्रियाओं के आधार पर पर बदलता रहता है।
PAYTM GOLD में भी जब हम सोने को खरीदते या बेचते हैं तो PAYTM मात्र
एक एजेंट के रूप में ही कार्य करता है। हमारा लेन देन वास्तव में MMTC-PAMP कंपनी
के साथ ही होता है ।
- WHAT IT OFFERS :
PAYTM GOLD के
माध्यम से हम सोने को डिजिटल रूप में खरीद और बेच सकते हैं, सोने का वास्तविक भंडारण
MMTC-PAMP द्वारा किया जाता है । यह बैंक की तरह ही कार्य करता है जहाँ पर हम सोने
को वास्तव में खरीदते और बेचते नही हैं न ही अपन पास रखते हैं। यह सारा काम MMTC-PAMP खुद
करती है । हम सिर्फ डिजिटल रूप में ही सोने को खरीदने या बेचने का आदेश देते हैं ,
जब हमे लगता है कि सोना सस्ता बिक रहा है तो
हम PAYTM GOLD के माध्यम से आर्डर कर देते
हैं और जब हमें लगे की हमारे सोने के मूल्य
में वृद्धि हो गयी है तो हम बेचने का आदेश दे देते हैं, तथा इस तरह PAYTM GOLD में
निवेश से लाभ कमाते हैं। इसके अतिरिक्त PAYTM GOLD सोने की भौतिक सपुर्दगी
की भी सेवा देता है , अर्थात अगर आप चाहे तो डिजिटल रूप में खरीदे हुए सोने को GOLD COIN के
रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं ।
- Paytm gold saving plan :
paytm gold से
gold में निवेश करने के लिए सेविंग प्लान भी है । इस प्लान के अंतर्गत आप
एक निश्चित राशि paytm gold में समान समय अंतराल में निरंतर
जमा कर सकते हैं। यह उसी तरह है जिस तरह की बैंक की RD, जिस
तरह RD में हम एक निश्चित समय अंतराल में राशि जमा करते हैं , उसी तरह paytm gold में
भी निश्चित समय अंतराल में सोने में लगातार निवेश कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम एक रूपये
से निवेश आरंभ कर सकते हैं और अगर आप बाद में निवेश की राशि को बदलना चाहते हैं तो
बदल भी सकते हैं । निवेश आप प्रति माह या प्रति सप्ताह कर सकते हैं । इसका सबसे बड़ा
फायदा यह है की धीरे धीरे करके आपके पास बड़ी राशि paytm gold के
रूप में जमा हो जायेगी । अत: यही आप लंबे समय के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो
paytm gold का सेविंग प्लान आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसे आपको एक बार अबश्य
देखना चाहिए । इस तरह paytm gold एक अच्छा निवेश
विकल्प हो सकता है ।
- Paytm GIFT gold :
paytm में
gold गिफ्ट का भी आप्शन होता है । इसके अंतर्गत आप अपने द्वारा खरीदे हुए सोने को किसी अन्य paytm यूजर
को डिजिटल रूप में गिफ्ट कर सकते हैं । यह paytm gold का
बहुत शानदार फीचर है । अगर आप किसी परिवार के सदस्य को या किसी रिश्तेदार या दोस्त
को सोना गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपको paytm gold के
गिफ्ट फीचर को अवश्य देखना चाहिए ।
- Paytm से gold को
कैसे खरीदें :
- paytm gold खरीदने या बेचने के लिए सबसे पहले आपके पास paytm APP का ACCOUNT होना चाहिए ।
- सबसे पहले अपनी paytm APP ओपन कर लें , होम page पर “ INVESTMENT & INSURANCE ” HEAD को खोजें ।
- “ INVESTMENT & INSURANCE ” HEAD में “PAYTM GOLD “ का OPTION मिल जाएगा । इस पर क्लिक करने के बाद आप paytm gold WALLET में पहुंच जायेगें।
Paytm gold वॉलेट में paytm से gold को buy और
sell करने का विकल्प मिल जाएगा । इसके अतिरिक्त यहाँ पर ही होम डिलीवरी और
Gift gold का भी आप्शन मिल जाएगा । paytm gold वॉलेट
में आप किसी भी समय पर सोने को उस समय के लाइव मूल्य पर खरीद या बेच सकते हैं । paytm से
gold खरीदने के लिए सबसे पहले आपको buy पर क्लिक
करना है , उसके बाद आपको वो राशि भरनी है जितना कि आप सोना खरीदना चाहते हैं , इसके
बाद आप उतनी राशि का भुगतान करेंगे और भुगतान के शीघ्र बाद आपका खरीदा हुआ सोना आपके paytm gold वॉलेट
में जमा हो जाएगा जो की डिजिटल रूप में होगा। Paytm से डिजिटल रूप में
gold खरीदने की कोई सीमा नही है । आप एक रुपया में भी निवेश कर सकते हैं। खरीदते समय 3% GST भी
लगेगा ।
- Paytm से gold कैसे
बेचें :
यदि आपने सोना खरीद लिया है तो
आप उसे जब चाहे बेच सकते हैं। बेचने
की प्रक्रिया भी उतनी ही सरल है जितनी की paytm से सोना खरीदने
की। सोना बेचने के लिए आपको कोई BUYER नहीं ढूँढना है । आपको जब लगे कि इस समय
paytm से gold बेचना चाहिए उस समय आपको डिजिटल paytm gold वॉलेट
में sell पर क्लिक करना होगा। Sell पर
क्लिक करने के बाद आपको वो राशि भरनी है जितना की आप सोना बेचना चाहते हैं। राशि भरने
के बाद आपसे आपके बैंक का account नंबर और IFSC कोड माँगा जाएगा । बैंक की ये जानकारियां भर देने के
बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे और आपके द्वारा खरीदा हुआ paytm डिजिटल
gold बिक जाएगा । आपको राशि का भुगतान उसी समय आपके बैंक account में
कर दिया जाएगा। इस तरह आप आसानी से paytm gold बेच
सकते हैं।
- Paytm gold में
होम डिलीवरी :
paytm gold के
माध्यम से सोने में किये गये निवेश को आप सोने की मुद्रा के रूप में भौतिक रूप में भी प्राप्त
कर सकते हैं। इस तरह आप paytm से
ही सोने का COIN भी खरीद सकते हैं । इसके लिए आपको डिलीवरी charges का
भुगतान करना होगा और paytm द्वारा आपको gold COIN की होम डिलीवरी कर दी जायेगी । सोने की गुणवता के प्रति
आप पूर्णत: आश्वस्त हो सकते हैं , क्यूंकि सोना 24K का होता है। बहुत
लोगों द्वारा paytm gold में निवेश सिर्फ gold COIN की होम डिलीवरी
के लिए ही किया जाता है।
- Charges to buy, sell and deliver paytm gold :
paytm gold खरीदते
समय 3% GST लगता है। जब gold को बेचा जाता है तो gold के
भंडारण और बीमा के charges लगते हैं। तथा paytm होम
डिलीवरी के लिए डिलीवरी charges का
भुगतान करना होता है।
- क्या paytm gold में
निवेश लाभकारी है?
अक्सर यह पूछा जाता रहा है की क्या paytm gold INVESTMENT लाभकारी
है या नहीं । मेरी राय में अगर आप कुछ समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो paytm gold आपके
लिए लाभदायक नही हो सकता, परन्तु अगर आप एक साल से अधिक के लिए इन्वेस्ट
करने की सोच रहे हैं तो paytm gold एक लाभकारी इन्वेस्ट
है ।
- क्या paytm सोने की शुद्धता की गारंटी देता है ?
Paytm gold MMTC-PAMP के एजेंट के रूप में कार्य करता है जो की सोने के व्यपार से संबधित विश्व
के टॉप व्यवसायों में से एक है । अत: आप paytm gold की
क्वालिटी को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं।
- Paytm gold के
प्राइस कैसे चेक करें ?
Paytm gold के प्राइस आप paytm APP पर चेक कर सकते हैं। Paytm APP में
सोने के लाइव प्राइस 24 घंटे दिखाये जाते हैं। Paytm gold के
प्राइस निरंतर परिवर्तित होते रहते हैं ।
- Paytm gold में
विक्रय मूल्य क्रय मूल्य से कम क्यों होता है ?
जब हम paytm से
gold खरीदते हैं तो MMTC-PAMP कंपनी हमारे लिए उतना सोना अपने locker में
रख लेती है। अत: इसके लिए कंपनी को भंडारण और सोने के बीमा पर कुछ खर्च करना पड़ता है
। और जब हम सोना बेच देते हैं तो कंपनी उन खर्चों को काट लेती है । यही कारण है की
सोने का विक्रय मूल्य उसी समय के क्रय मूल्य से हमेशा कम होता है।
- Paytm gold को
खरीदने और बेचने की न्यूनतम और अधिकतम सीमा क्या है ?
paytm gold में
आप मात्र 1 रूपये से निवेश आरंभ कर सकते हैं । paytm gold से
gold खरीदने की कोई अधिकतम सीमा भी नहीं
है , आप जितना चाहे paytm gold में सोने में निवेश
कर सकते हैं।
- Paytm gold के
फायदे :
paytm gold में
इन्वेस्ट करने के फायदे निम्नलिखित हैं :
1. paytm gold में निवेश मात्र एक रूपये से
आरंभ किया जा सकता है ।
2. paytm gold निवेश किये हुए सोने की होम डिलीवरी का आप्शन भी देता है ।
3. paytm gold से सोना खरीदने और बेचने की प्रक्रिया बिलकुल सरल है । इसके लिए आपके
पास मात्र एक paytm का अकाउंट होना चाहिए ।
4. paytm gold को आप किसी अन्य paytm यूजर को गिफ्ट भी कर सकते हैं ।
5. आपके द्वारा खरीदा हुआ paytm gold MMTC-PAMP के स्टोरेज
में रहता है । आपके सोने की सुरक्षा और बीमा का दायित्व इसी कंपनी का है।
6. Paytm gold की क्वालिटी पर
शक नही किया जा सकता । paytm gold होम डिलीवरी में
क्वालिटी की गारंटी होती है।
- Paytm gold की
सीमायें :
paytm gold में निवेश करने की कुछ सीमायें इस प्रकार हैं :
1. Paytm से gold खरीदते समय 3% GST का
भुगतान करना होता है ।
2. एक ही समय पर paytm gold का विक्रय मूल्य
हमेशा क्रय मूल्य से कम होता है।
- सुझाब :
paytm gold में निवेश एक अच्छा
विकल्प है। अधिकतर लोग कहते हैं कि paytm gold में निवेश लाभदायक नही है क्यूंकि paytm में gold का
विक्रय मूल्य हमेशा क्रय मूल्य से कम ही होता है । विक्रय मूल्य कम होने का कारण मैंने
इस पोस्ट में आपको बता भी दिया है । मेरी राय में अगर आप paytm gold में
निवेश सिर्फ अति शीघ्र लाभ कमाने के लिए ही करना चाहते हैं तो ये आपके लिए लाभकारी
नही होगा, परन्तु यदि आप लम्बे समय के लिए paytm gold के
सेविंग प्लान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह लाभदायक हो सकता है। इसके अतिरिक्त
यदि आप paytm gold में निवेश gold COIN की होम डिलीवरी के लिए कर रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है । paytm gold में
आप सोने की क्वालिटी पर भरोसा कर सकते हैं।
Paytm gold में निवेश करने या न करने के निर्णय को मैं पूर्णत: आपके विवेक पर छोड़ता हूँ
। मैंने paytm gold के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पक्षों की बात पूर्णत: तटस्थ होकर
करने की कोशिश की है। यदि आपको अपने लिए paytm gold में
निवेश लाभकारी लगता है तो आप कर सकते हैं ।
- तो यह थी paytm gold के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। मेरा पूरा प्रयास था कि मैं आपको paytm gold से संबधित पूरी जानकरी एक ही पोस्ट में उपलब्ध करवाऊं । फिर भी अगर आपके मन में इस से संबधित कोई और सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं । मेरी हर संभव कोशिश होगी कि मैं आपके सवालों का अति शीघ्र उत्तर दूं । धन्यवाद ।