Ads

जीवन में सफलता पर अनमोल विचार-Success Quotes in Hindi-Success in life motivational Thoughts, Quotes and Lines in Hindi

 ज़िंदगी में सफल कैसे बनें?  सफलता के रहस्य। सफलता पर अनमोल विचार।

अगर कोई आपसे यह पूछा कि सफलता क्या है तो आप क्या कहेंगे । सफलता वास्तव में हमारे शुरुआत के जीवन से हमारी उपलब्धियां का सफर है। हम जीवन में जितनी अधिक उपलब्धियां प्राप्त करेंगे उतने ही सफल कहलाएंगे ।.

अतः अपने जीवन को बदलने का प्रयास करें। हमें अपने सुरक्षित जोन से बाहर निकलना ही होगा तभी कामयाबी प्राप्त कर पाएंगे।


सफलता पर अनमोल विचार:-

Success quotes in Hindi
Success thought


योग्यता को पहचानें:-


किसी महान विचारक ने कहा है कि हमें योग्यता तो ईश्वर ने दी होती है, मगर हम उसका कैसे उपयोग करते हैं यह हम पर निर्भर करता है। यही योग्यता हमारी सफलता का रास्ता है। हमें अपनी योग्यता को पहचाना होगा तभी हम एक सफल व्यक्ति बन पाएंगे।



अधिकतर व्यक्ति सफल इसलिए नहीं हो पाते क्योंकि वे यही नहीं जानते कि वास्तव में उनकी क्या योग्यता है। उनके पास ऐसा क्या है जो उन्हें दूसरों से बेहतर बनाता है। जब तक हम अपनी योग्यता को नहीं पहचान सकते तब तक हमें सफलता नहीं मिल सकती।

अधिकतर लोग उस कार्य का चुनाव करते हैं जिसमें अधिक धन, सम्मान हो । इस तरह काम करके आप सफल तो हो सकते हैं , लेकिन कभी संतुष्ट नहीं हो सकते, और अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो आपकी सफलता कोई मायने नहीं रखती।

हम अपनी योग्यता को भूल जाते हैं, हर व्यक्ति के पास कोई ना कोई योग्यता अवश्य होती है। अतः हमें अपनी योग्यता को पहचान कर उसमें निखार लाना ही होगा । 

  

असफलता से सीखें:-

जब आप कोई कार्य करते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप हर बार सफल हों। आपको असफलता से हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपना पूरा प्रयास उस असफलता को सफलता में बदलने के लिए करना चाहिए।

वास्तव में असफलता ही सफलता की कुंजी है। आपकी सफलता के लिए अभी तक की आपकी असफलताएं आपके मार्गदर्शक के रुप में काम करती हैं ।

असफलता से हम अनुभव प्राप्त करते हैं, तथा यही अनुभव हमें सफल बनाते हैं। अनुभव कभी खरीदे नहीं जाते, हमारे प्रयास और असफलताएं ही हमारे अंदर अनुभव विकसित करती हैं।

हर सफल व्यक्ति जिंदगी में किसी न किसी मोड़ पर असफल अवश्य हुआ होता है।

कुछ लोग असफल होने के बाद हार मान लेते हैं, और कुछ उस असफलता को अनुभव में बदलकर पुनः प्रयास करते हैं। और यही वह लोग हैं जो सफलता की सीढ़ियों पर दिखाई देते हैं।


विश्वास रखें कि आप ऐसा कर सकते हैं:- 

सफलता विचार
Success lines in Hindi



सफल होने के लिए हमें खुद पर विश्वास रखना जरूरी है।



हमें विश्वास होना चाहिए की हम यह काम कर सकते हैं।



विश्वास एक ऐसी अलौकिक शक्ति है, जो हमें हर समय आंतरिक रुप से प्रेरित करती रहती है।



अवसरों की तलाश करना छोड़िए:-


अगर आप वास्तव में सफल होना चाहते हैं तो अवसरों की तलाश करना बंद कर दें।



अवसर प्रकृति द्वारा स्वयं नहीं बनाए जाते हैं।



सफल व्यक्ति अवसरों की तलाश नहीं करते, बल्कि स्वयं अपनी योग्यता को अच्छे अवसरों में बदलते हैं।



किसी विद्वान ने कहा भी है कि अगर आप सिर्फ अवसरों का इंतजार ही कर रहे हैं,तो आपको सिर्फ उतना ही मिलेगा जितना कि प्रयास करने वाले छोड़कर जाएंगे।
Success सफलता
Success Motivational Lines in Hindi



प्रयास ना छोड़े:-


सफलता की पहली सीढ़ी असफलता ही होती है।



असफलता से डर कर हमें प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए ।आप असफल तब होते हैं जब आप प्रयास करना छोड़ देते हैं।



हर व्यक्ति असफल अवश्य होता है। मगर सफल वही हो पाते हैं जो हार के बाद भी मैदान नहीं छोड़ते।



अगली सुबह क्या हो जाएगा यह किसी को भी पता नहीं है। इसलिए उम्मीद ना छोड़े और दृढ़ निश्चय के साथ प्रयत्न करते रहे।



अगर आप हारने से डर रहे हैं तो यकीन मानिए आपकी जीत संभव ही नहीं है।



किसी विद्वान ने कहा भी है कि गुच्छे की आखिरी चाबी ही कभी-कभी उस ताले की असली चाबी होती है जिसे आप खोलने का प्रयास कर रहे हैं।



सपने देखने में कोई बुराई नहीं है:-


विजेता लोग भी हमारी तरह सपने देखते हैं। अतः सपने देखना कोई बुरी बात नहीं है। मगर उस सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करना भी जरूरी है ।


जो लोग सपने ही नहीं देखते वह वास्तव में जिंदगी का आनंद नहीं ले पाते।



हमें अपने सपनों को वास्तविकता में बदलना है तो प्रयास तो करना ही पड़ेगा । अतः सपने देखने मात्र से ही हमें सफलता नहीं मिलेगी उन्हें पाने के लिए उनके अनुसार परिश्रम करना ही पड़ेगा




अगर आप अपनी वर्तमान परिस्थितियों से खुश नहीं है, तो उन्हें बदलने का प्रयास करो। अगर आप दृढ़ निश्चय से प्रयास करते हैं तो आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी।


बीच का रास्ता नहीं:-


हम अक्सर बड़े-बड़े सपने देखते हैं, लेकिन जब उन्हें पूरा करने की बात आती है तो हम शॉर्टकट ढूंढने लगते हैं।



यकीन मानिए जितना बड़ा आपका सपना है उतने ही बड़े प्रयास भी आपको करने पड़ेंगे।



शॉर्टकट से आपको कोई बड़ी सफलता प्राप्त नहीं हो सकती और अगर आप सफलता प्राप्त भी कर लेते हैं तो वह आपको आनंद नहीं दे पाएगी।सफलता का मजा भी तभी है जब आप उसे कठिन परिश्रम व दृढ़ निश्चय से प्राप्त करते हैं।







मजबूत बने:-


इस बात में कोई दो राय नहीं है की जिंदगी वास्तव में कठिन है । लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप जिंदगी में सफल नहीं हो सकते।



अगर आपको सफल होना है तो आपको इस जिंदगी की तरह ही मजबूत कठिन और टिकाऊ होना ही पड़ेगा।
Successful people thought in hindi
सफलता पर विचार



सकारात्मक सोच:-


जिस तरह से हम सोचते हैं हमारी जिंदगी भी उसी तरह की हो जाती है।


सफलता के लिए सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है । आपको अपने अंदर की नकारात्मकता को बाहर निकालना होगा।


आपकी सकारात्मक सोच और सफलता के लिए निरंतर वह दृढ़ निश्चय के साथ प्रयास आपको सफल बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। 


हम कभी भी उससे ज्यादा नहीं कर सकते जितना कि हम सोचते हैं। अतः एक निश्चित सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी है।




निंदा से ना डरे:-


जब भी आप कुछ बड़ा करने का प्रयास करते हैं , तो लोग आपकी निंदा तो अवश्य ही करेंगे।
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसके बारे में आप मत सोचें , क्योंकि अगर आप स्थिर रहते हैं तो लोगों की सोच आपके प्रति खुद व खुद बदल जाएगी।


किसी विद्वान ने कहा भी है कि जिन जिन लोगों पर दुनिया हंसी है, अधिकतर उन्हीं लोगों ने इतिहास रचे हैं।


अगर आपको लगता है कि कोई आएगा और आपकी जिंदगी को बदलेगा तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। बड़े से बड़ा अनुभवी व्यक्ति भी आपको सिर्फ ज्ञान दे सकता है, लेकिन उसे सफलता में आपको खुद ही परिवर्तित करना होगा।


खुद को आईने में झांक कर देखिए क्योंकि आप ही वह व्यक्ति हैं जो खुद को सफल बनाएंगे।


 

Tags

Ads

Top Post Ad

ads

ads